कौडिय़ों के विशेष प्रयोग


कौडिय़ों के विशेष प्रयोग

दीपावली की रात लक्ष्मी की अगवानी की रात होती है। इस दिन जुआं खेलने का भी विशेष प्रचलन है। कहीं कहीं दांव कौडिय़ों से जीते हारे जाते हैं। प्राचीनकाल से ही कौड़ी का अपना विशेष महत्व है इसे लक्ष्मी का प्रतीक माना गया है। लक्ष्मी को समुद्रवासिनी माना गया है इसलिए समुद्र से उत्पन्न जितनी भी चीजे हैं वो किसी ना किसी रूप में लक्ष्मी के पूजन में उपयोग में लाई जाती हैं। लक्ष्मीकारक कौडिय़ों से जुड़े इन टोटको से आप भी लक्ष्मी कृपा प्राप्त कर सकते हैं।




  • दीपावली के दिन सात लक्ष्मीकरक कौडिय़ा रात में अपने पूजन स्थान पर लक्ष्मी जी के चरणों में रखें। पूजन के बाद आधी रात को इन कौडिय़ों को घर के किसी कौने में गाड़ दें । इस प्रयोग से शीघ्र ही आर्थिक उन्नति होने लगेगी।

  • दीपावली के दिन लक्ष्मी मंदिर में लक्ष्मीकारक कौडिय़ां चढ़ाएं। धन लाभ होगा।

  • पुराने चांदी के सिक्के और रुपयों के साथ कौड़ी रखकर उनका लक्ष्मी पूजन के समय केसर और हल्दी से पूजन करें। पूजा के बाद इन्हे तिजोरी में रख दें।

  • दीपावली के पूजन में पीली कौडिय़ां रखकर पूरे विधि- विधान से पूजा करने के बाद गल्ले में रखने से लक्ष्मी आकर्षित होती हैं।